चरार-ए-शरीफ और पाखरपोरा दरगाहों में विकास कार्यों की रखी नींव
- Neha Gupta
- Jun 04, 2025


जम्मू, 4 जून । जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. सैयद दरख्शन अंद्राबी ने हज़रत नूर-उद-दीन नूरानी (र.अ.) की दरगाह चरार-ए-शरीफ में हाजिरी दी और ईद की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस अवसर पर डॉ. अंद्राबी ने दरगाह परिसर में बनने वाले गेस्ट हाउस की नींव रखी,
जिसे वक्फ बोर्ड द्वारा निर्मित किया जाएगा। उन्होंने दरबार-ए-आलिया में नव-निर्मित कैनोपी का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. गुलाम नबी हलीम, सैयद मोहम्मद हुसैन हक्कानी, और कार्यकारी मजिस्ट्रेट इश्तियाक मोहीउद्दीन भी मौजूद रहे।
इसके बाद वक्फ चेयरपर्सन पाखरपोरा पहुँचीं जहाँ उन्होंने हज़रत बाबा आला अली बल्ख़ी (र.अ.) की दरगाह पर श्रद्धा निवेदित की। वहां पर लेडीज़ सबात कॉम्प्लेक्स और नए पुरुष/महिला शौचालय परिसर की आधारशिला रखी गई। साथ ही दरगाह के संवित केंद्र (संतकक्ष) के उन्नयन कार्यों, पैनलिंग और पॉलिशिंग, की भी शुरुआत की गई। डॉ. अंद्राबी ने पाखरपोरा में नव-निर्मित 40 यूनिट वुज़ू ब्लॉक को जनता को समर्पित किया। दोनों स्थलों पर चेयरपर्सन ने आम जनता से मुलाकात की और मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के विकासात्मक कार्य निरंतर जारी हैं। चरार-ए-शरीफ जैसे आध्यात्मिक स्थल पर गेस्ट हाउस की वर्षों से मांग थी, जिसकी आज आधारशिला रखी गई। यह हज़रतबल के बाद ऐसा दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है जो श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा देगा। अब विकास’ शब्द जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड से जुड़ चुका है।