फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक स्प्रिंग बरामद की है। चारों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मोहित उर्फ सपोला, शुभम, वसीम और रिहान का नाम शामिल है। मोहित उर्फ सपोला राजस्थानी जोगी गली पटेल चौक स्त्ररू नगर तथा अन्य तीनों सेक्टर-48 के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गश्त के दौरान सिध्दार्थ आश्रम के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी मौके पर स्प्रिंग ( 80-100 किलोग्राम की) को बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने एक कम्पनी से 2 स्प्रिंग व एक हैमर मशीन चोरी की थी, जिसमें से एक स्प्रिंग व हैमर मशीन किसी अनजान व्यक्ति को 10 हजार रु में बेच दी थी। चारों आरोपी नशा करने के आदी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर