मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, असम निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
-प्रधानमंत्री असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन में लेंगे भाग
नई दिल्ली/गुवाहाटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी में गुवाहाटी में प्रस्तावित असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी को 24 और 25 फरवरी 2025 को गुवाहाटी में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तुरंत भी सहमति दे दी।
मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें यह निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री के साथ 25 मिनट लंबी बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें असम में विकास संबंधी पहलों के बारे में जानकारी दी और विभिन्न विकास संबंधी मुद्दों पर प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी मांगा।
बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने लिखा, आज नई दिल्ली में मुझे विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। असम के लोगों की ओर से मुझे उन्हें फरवरी 2025 में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य भी मिला, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश