सोनीपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। खरखौदा
में केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में कंटेनर चालक कालू राम की बुधवार को मौत
हो गई। आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे चल रहा कंटेनर टकरा
गया। टक्कर जोरदार थी कालू राम का कंटेनर इसमें क्षतिग्रस्त हो गया।
राजस्थान
के गांव माली मोहला निवासी कालू राम कंटेनर चालक के रूप में काम करता था। वह कुंडली
से गुरुग्राम की ओर जा रहा था। पिपली टोल प्लाजा से चार किलोमीटर आगे यह दुर्घटना हुई।
गंभीर रूप से घायल कालू राम को खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों
ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा हरिशंकर ने आगे चल रहे कंटेनर चालक के खिलाफ
शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप
दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना