पैसेंजर नहीं होने के कारण धुलंडी पर चार फ्लाइट रद्द, कोलकाता और इंदौर फ्लाइट हुई लेट
- Admin Admin
- Mar 14, 2025

जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। जयपुर एयरपाेर्ट पर धुलंडी के मौके पर फ्लाइट शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया है। शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की कमी रही। इसे देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने अपनी चार फ्लाइट के संचालन को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया। साथ ही, कोलकाता और इंदौर की फ्लाइट निर्धारित वक्त से लेट उड़ान भरेगी।
जयपुर में धुलंडी के मौके पर पैसेंजर्स ट्रैवल करना कम पसंद कर रहे है। इस कारण अहमदाबाद से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई - 7523 जो शाम छह बजकर 40 मिनट पर जयपुर आती है। उसमें महज कुछ ही पैसेंजर्स ने बुकिंग करवाई थी। इसके बाद पर्याप्त पैसेंजर नहीं होने की वजह से आखिरी वक्त पर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है।
जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई - 7524 जो शाम सात बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है। उसे भी पैसेंजर्स की कमी के चलते रद्द करना पड़ा है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट आईएक्स - 2892 जो शाम छह बजकर 55 मिनट पर जयपुर आती है। उसे और जयपुर से शाम सात बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट आईएक्स - 2890 को पर्याप्त बुकिंग नहीं होने की वजह से रद्द किया गया है।
इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने चारों फ्लाइट में बुकिंग करने वाले पैसेंजर को रिफंड कर दिया है। लेकिन आखिरी वक्त पर फ्लाइट रद्द होने की वजह से काफी पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ रहा है। जो वैकल्पिक मार्ग से अपने गंतव्य के लिए निकल चुके हैं। एयरलाइंस कंपनियों के चारों फ्लाइट शनिवार से दाेबारा अपने शेड्यूल के अनुसार संचालित की जाएगी।
जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता फ्लाइट आईएक्स - 1955 जो शाम आठ बजकर 50 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरती है। वह आज अपने निर्धारित वक्त से लगभग डेढ़ घंटे लेट रात 10 बजकर 35 मिनट पर कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह इंडिगो की इंदौर की फ्लाइट 6ई - 7148 जो रात नाै बजकर 10 मिनट पर इंदौर के लिए उड़ान भरती है। वह लगभग सवा घंटा लेट रात 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित