अररिया में ट्रक से चार सौ कार्टन शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

अररिया में ट्रक से चार सौ कार्टून शराब जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

फारबिसगंज/अररिया, 23 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया में बुधवार को बंगाल के रास्ते अरूणाचल प्रदेश से छिपाकर एक ट्रक विदेशी शराब पुलिस ने पकड़ा है। वही, बताया जा रहा है कि जब्त शराब 4 हजार दो सौ 75 लीटर है, जो 400 कार्टन में पैक था। शराब फारबिसगंज में किसी तस्कर को पहुंचाया जा रहा था। अररिया एसपी अमित रंजन ने जोकीहाट थाना पहुंचकर बरामद विदेशी शराब की छानबीन की और आवश्यक जानकारी ली। 397 कार्टून शराब जब्त किया गया है। कार्टन में रखा शराब 4 हजार दो सौ 75 लीटर है। गिरफ्तार चालक का नाम भेरूलाल, खलासी का नाम भंवरलाल है। दोनों जिला भीलवाड़ा, राजस्थान के रहने वाले है।

अररिया एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरूणाचल प्रदेश से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लदा ट्रक असम व बंगाल होकर अररिया के फारबिसगंज में डिलीवरी देने जा रहा है। शीघ्र ही जोकीहाट थाना पुलिस को नेशनल हाईवे-327ई पर वाहनों की तलाशी का निर्देश दिया। जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, अनि अनिल यादव व सशस्त्र बल के जवानों ने जोकीहाट थाना के रानी चौक के निकट बहादुरगंज की ओर से जुट लदा ट्रक को रोकने का इशारा किया। ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक लेकर तेज रफ्तार में अररिया की ओर भागने लगा। पुलिस अधिकारियों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोका और भाग रहे ट्रक चालक व खलासी को पकड़ा। ट्रक की छानबीन की गयी, तो उसमें जूट के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखा गया था। वही, शराब का जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। अररिया एसपी ने कहा कि जोकीहाट पुलिस की यह बड़ी सफलता है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक विदेशी शराब फारबिसगंज के किसी तस्कर को पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। वही, एसपी ने कहा कि ट्रक चालक विदेशी शराब फारबिसगंज के किसी तस्कर को पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है। चालक के बयान से फारबिसगंज में शराब तस्करों में हडकंप मच गया है चालक ने पुलिस को तस्कर का कई जानकारी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर