बोकारो, 6 दिसंबर (हि.स.)। तेनु डैम के किनारे तीन दिन पूर्व बरामद अज्ञात शव के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवती के पिता की हत्या करने वाला मुख्य आरोपित कसमार थाना क्षेत्र का चंदू दे निकला। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने अपने साथी विशाल सोरेन के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में तेनुघाट एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और तेनुघाट ओपी प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि एक दिसंबर को तेनु डैम के पास सिंचाई विभाग परिसर के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और तकनीकी निगरानी के बाद शव की पहचान हेमलाल मुर्मू (50), निवासी उलगड्डा टोला पूर्णाडीह, पेटरवार के रूप में हुई।
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतक ने अपने घर आए कसमार के चट्टी निवासी चंदू दे उर्फ रूपेश कुमार ( 21 ) की ओर से शराब के नशे में उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने पर उसे फटकार लगाई थी। प्रतिशोध में चंदू ने फोन कर अपने दोस्त विशाल कुमार सोरेन ( 22), निवासी उलगड्डा टोला पूर्णाडीह को बुलाया। दोनों ने मिलकर हेमलाल को जबरन बाइक पर बैठाया और तेनु डैम किनारे सुनसान इलाके में ले जाकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इसके बाद शव को पानी के किनारे फेंककर दोनों फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। खून सनी बांस की लाठी और हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी। जांच में यह भी सामने आया है कि चंदू दे अक्सर हेमलाल के घर शराब पीने जाता था और मृतक की बेटी पर बुरी नजर रखता था।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



