डकैती की योजना बना रहे चार युवक गिरफ्तार, नशे की सामग्री और हथियार बरामद

गुवाहाटी पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 09 अप्रैल (हि.स.)। दिसपुर पुलिस ने गुवाहाटी के सरुमटोरिया इलाके में किराए के मकान में डकैती की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि ये सभी धुबड़ी जिले के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनवर अली (बोंडिहाना), हासिम अली (बोंडिहाना), सुजल हक (बिलासीपाड़ा) और सईदुल इस्लाम (बिलासीपाड़ा) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक लोहे का सब्बल, लकड़ी के हैंडल वाला एक दाव, एक पानी का पंप, दो मोबाइल फोन और एक प्लास्टिक की बोतल जिसमें किसी व्यक्ति को बेहोश करने वाला संदिग्ध तरल पदार्थ, बरामद किया है।

इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में भगदत्तपुर पुलिस ने दिसपुर पुलिस के साथ मिलकर एक तीर सट्टेबाज राजेश कुमार (50) को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं।

इसके अलावा, बशिष्ठ पुलिस ने एक चोरी के आरोपित आबिद खान (18) को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर