बालुरघाट हाई स्कूल में दो ग्रुप-डी स्टाफ सहित चार शिक्षक की गई नौकरी
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

दक्षिण दिनाजपुर, 03 अप्रैल (हि. स.)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएससी मामले में 26 हजार नौकरियां रद्द किये जाने से राज्य के कई स्कूलों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गुरुवार को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट हाई स्कूल की तस्वीर ने इसका संकेत भी दे दिया है। इस दिन स्कूल आने के बाद भी शिक्षक व ग्रुप-डी कर्मी घर लौट गए। बालुरघाट हाई स्कूल के चार शिक्षक और दो ग्रुप-डी कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट में अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
इस संबंध में बालुरघाट हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक श्रीजीत साहा ने कहा कि स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। चार शिक्षकों के चले जाने से विषय पढ़ाने में कठिनाई होगी। साथ ही दो ग्रुप-डी कर्मचारियों के नौकरी से चले जाने से स्कूल को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, ये शिक्षक उच्च माध्यमिक और ग्यारहवीं कक्षा के कॉपी देख रहे थे। इस स्थिति में और भी अत्यधिक कठिनाइयां होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार