हिसार:ऑनलाइन भैंस खरीदने के बहाने लाखाें की धोखाधड़ी करने वाला प्रोडक्शन वारंट पर

हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन यूट्यूब पर भैंस खरीदने के बहाने 5 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। प्रोडक्शन वारंट पर लिए गए आरोपी की पहचान पंजाब के संगरुर जिले के गांव शादीहारी आमीन खान के रूप में हुई है।

साइबर क्राइम थाना में तैनात मुख्य सिपाही जंगजीत ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर तीन सितंबर को हांसी क्षेत्र के सिंघवा खास निवासी मालेराम द्वारा यूट्यूब पर डाले गए भैंस बेचने की वीडियो को देख उसे घोड़ी दिलवाने पर कमीशन दिलवाने का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी कर 5 लाख 87 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उससे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर