सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता : क्वार्टर फाइनल में लखनऊ ने झांसी को दी मात, प्रयागराज ने भी जीता मैच

लखनऊ, 07 नवम्बर (हि.स.)।

पद्मश्री पंडित जमना लाल शर्मा सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता में गुरुवार को चार क्वार्टर

फाइनल मैच खेले गये। इसमें खिलाड़ियों ने अगले राउंड में प्रवेश करने के लिए जमकर पसीने

बहाए। लखनऊ ने झांसी को 8-1 से हरा दिया। वहीं कड़े मुकाबले में प्रयागराज ने विवेक

एकेडमी वाराणसी को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।

पहले क्वार्टर फाइनल

मैच में गाजीपुर ने रामपुर को 4-0 से हराया। इस मैच में पहला हाफ कांटे का रहा और कोई

भी टीम गोल नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ में 30वें मिनट में गाजीपुर की टीम ने एक गोल

कर बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे हाफ में गाजीपुर की टीम 39वें मिनट और 44वें मिनट में

गोल कर काफी आगे निकल गयी। चौथे हाफ में भी 59वें मिनट में एक गोल कर गाजीपुर ने इस

मैच को 4-0 से जीत लिया।

वहीं करमपुर की टीम

ने भदोही को खाता भी खोलने नहीं दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और

कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में करमपुर की टीम ने 25वें और 28वें मिनट में

एक-एक गोल कर दिये। इसके बाद करमपुर की टीम लगातार गोल करने का प्रयास करती रही, लेकिन

तीसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। चौथे हाफ में करमपुर की टीम नें पुन:

49वें और 58वें मिनट में गोलकर मैच को 4-0 से जीत लिया।

वहीं प्रयागराज और

विवेक एकेडमी वाराणसी के बीच भी कांटे का टक्कर हुआ। पहले राउंड में ही 14वें मिनट

में प्रयागराज की टीम ने एक गोल दागे। इसके बाद विवेक एकेडमी ने लगातार गोल करने का

प्रयास करती रही, लेकिन अंतिम राउंड तक कोई गोल नहीं कर सकी और प्रयागराज ने एक-शून्य

से मैच को जीत लिया।

लखनऊ और झांसी का मैच

एक तरफा रहा। शुरु में तो पहले हाफ तक झांसी की टीम ने एक गोल कर लखनऊ की टीम पर हावी

हो गयी। लेकिन दूसरे हाफ और तीसरे हाफ में दो-दो गोल कर लखनऊ की टीम काफी आगे निकल

गयी और चौथे हाफ में लखनऊ की टीम ने चार गोल किया और मैच को 8-1 से जीत लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर