प्रतिभावान छात्रों को दी जा रही जेईई व नीट की निशुल्क कोचिंग
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

धमतरी, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के टाप 100 विद्यार्थियों को जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से देश के प्रतिष्ठित प्री-एग्जाम जेईई, नीट की तैयारी के लिए हाईक्लास कोचिंग निशुल्क दी जा रही है। अब जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को कोटा राजस्थान, दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर जैसे महंगे कोचिंग संस्थान में जाने की जरूरत नहीं है। कोचिंग पूरी तरह निशुल्क है। छात्रों को कोचिंग से संबंधित पुस्तकें व अन्य सामग्री भी शासन द्वारा मुहैया कराई गई है।
जिला शिक्षाधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि, यह योजना जिला प्रशासन की है, जिसे उमंग अभियान नाम दिया गया है। नीट जेईई जैसी महंगी कोचिंग से बचाने प्रतिभावान बच्चों के लिए शहर में सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है। इसकी शुरूआत 28 मार्च से शुरू हो गई है जिसके लिए मेनोनाईट हिंदी स्कूल को चिन्हांकित किया गया है। यहां बच्चों के लिए बैठने और उच्चस्तरीय विशेषज्ञ टीचरों की व्यवस्था की गई है। कोचिंग कक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक चल रही है। डेढ़-डेढ़ घंटे के चार सत्र हैं। भोजन अवकाश के अलावा स्टेडी मटेरियल उपलब्ध कराया गया है। माक टेस्ट के माध्यम से प्रतिदिन तैयारी करवाई जा रही है। विषय विशेषज्ञ टीचरों के माध्यम से क्लास में विद्यार्थियों का प्रश्नों का समाधान किया जा रहा है। कम समय में पेपर अच्छा बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं ताकि न्यूनतम समय में सभी प्रश्नों का सही उत्तर लिखा जा सके। टीआर जगदल्ले ने बताया कि चार मई को नीट का एग्जाम है। कोचिंग में रिफ्रेसर प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों के प्रतिभावान बच्चे मल हैं। कोचिंग में आने वाले शामिल हैं। को बच्चों को रात्रि विश्राम के लिए आवास की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि कोचिंग के माध्यम से छात्रों को स्टडी के तरीके, सफलता के टिप्स दिए जा रहे हैं। कोचिंग के माध्यम से पिछले तीन वर्षों के प्रश्न पत्रों का हल, माक टेस्ट, मजबूत टापिक्स-विषय पर लेक्चर दिया जा रहा है। विषय की पढ़ाई, करियर के संबंध में शंका और जिज्ञासाओं के समाधान के साथ प्रतिस्पर्धात्मक तैयारी पर फोकस किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा