राजकीय संग्रहालयों में देशी-विदेशी पर्यटकों को दिया निशुल्क प्रवेश
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

जोधपुर, 18 अपै्रल (हि.स.)। वल्र्ड हेरिटेज डे पर उम्मेद उद्यान स्थित सरदार राजकीय संग्रहालय व राजकीय मंडोर संग्रहालय में शुक्रवार को दर्शकों को निशुल्क प्रवेश दिया गया। देशी-विदेशी पर्यटकों ने यहां संग्रहालय में प्रदर्शित प्राचीन व कलात्मक वस्तुओं के संग्रह को देखा।
पुरातत्व विभाग के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि वल्र्ड हेरिटेज-डे पर उम्मेद उद्यान स्थित सरदार राजकीय संग्रहालय व मंडोर उद्यान स्थित राजकीय संग्रहालय में आने वाले सैलानियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। दोनों संग्रहालय की दीर्घाओं में 1936 के समय की संरक्षित पुरा संपदा व कलात्मक सामग्री को अलग-अलग सेक्शन में प्रदर्शित किया गया है।
इसमें 10वीं शताब्दी की त्रिमुखी शिव शक्ति प्रतिमा, 17वीं शताब्दी के समय जोधपुर लाई गई बहुमुल्य रत्नों, शंखों-सीपियों, व सोने-चांदी आदि को हाथ से पीसकर बनाए गए जैन, मुगल, पाला, पहाड़ी और राजस्थानी के लघुचित्र, पश्चिमी देशो के प्राचीन व लोकप्रिय आग्नेयाअस्त्र बंदुकें, पिस्तोल, खंजर, गुप्ती, तलवारे, ढ़ाले, भाले, हेलमेट, तोप के गोले, कुल्हाडिया से लेकर हवाई जहाज व नावों के मॉडल से लेकर चौथीं-पांचवीं शताब्दी के तोरण स्तंभ पर बनी कृष्ण लीलाओं, कृष्ण द्वारा अंगुली पर गोवर्धन पर्वत धारण करने विष्णु प्रतिमा जैसी तरह-तरह की आलोकिक मूर्तियों के साथ मारवाड़ के राजा-महाराजाओं के आदमकद चित्र सहित अलग-अलग दीर्घा में सजी पुरा सामग्री देखने को मिली। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देशी पर्यटक का शुल्क बीस रुपए प्रति व्यक्ति, स्टूडेंट के दस रुपए, विदेशी पर्यटक के सौ रुपए प्रवेश टिकट शुल्क लिया जाता है लेकिन आज वल्र्ड हेरिटेज डे के उपलक्ष में यह शुल्क नहीं लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश