गुवाहाटी में जून से बाईक और ऑटो का नि:शूल्क पार्किंग

गुवाहाटी, 14 मई (हि.स.)। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) की ओर से शहरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की गई है। मेयर मृगेन शरणिया ने ऐलान किया कि 1 जून से गुवाहाटी के पार्किंग स्थलों पर टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग पूरी तरह से फ्री होगी।

नगर निगम के अधीन आने वाले कुल 51 पार्किंग स्थलों पर यह सुविधा लागू की जाएगी। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) की पार्किंग में भी अब दोपहिया और ऑटो के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

मेयर ने यह भी बताया कि भविष्य में मिडिल क्लास लोगों के लिए विशेष पार्किंग स्लॉट्स तैयार करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, जिससे लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा कर ट्रैफिक जाम का कारण न बनें।

इस फैसले का उद्देश्य गुवाहाटी को सुचारू, सुव्यवस्थित और ट्रैफिक-जाम मुक्त बनाना है। मेयर ने नागरिकों से इस पहल का लाभ उठाने और शहर को व्यवस्थित रखने में सहयोग देने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर