खो-खो विश्व कप 2025 के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से निःशुल्क टिकट बुकिंग शुरू 

नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। खो-खो विश्व कप 2025 के लिए अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से निःशुल्क टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। भारत में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए फैंस फ्री में टिकट बुक कर मैच का आनंद उठा सकते हैं।

खो-खो विश्व कप 2025 की आयोजन समिति के अनुसार चैंपियनशिप के लिए निःशुल्क टिकट अब डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो और इनसाइडर डॉट इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध हैं। यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से 19 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों की रोमांचक लाइनअप शामिल होगी।

भारतीय खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने एक बयान में कहा, हम इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए मुफ्त टिकट देकर इतिहास को सभी के लिए सुलभ बना रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो और इनसाइडर डॉट इन के साथ हमारी साझेदारी सभी प्रशंसकों के लिए एक सहज बुकिंग अनुभव सुनिश्चित करती है।

बुकिंग प्रक्रिया-

फैन्स इनमें से किसी भी यूजर-फ्रेंडली-प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी जगह सुरक्षित कर सकते हैं-

डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो ऐप-

- ऐप खोलें और खो-खो विश्व कप 2025 खोजें

- RSVP पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा सीटिंग चुनें

- टिकट की संख्या चुनें और चेकआउट के लिए आगे बढ़ें

- अपने जोमैटो अकाउंट या मोबाइल नंबर का उपयोग करके बुकिंग पूरी करें

- अपना टिकट तुरंत डाउनलोड करें

इनसाइडर डॉट इन ऐप-

- खो-खो विश्व कप 2025 खोजें

- RSVP चुनें और सीटिंग प्राथमिकताएं चुनें

- मनचाही संख्या में टिकट जोड़ें

- पिनकोड और राज्य की जानकारी दें

- अपना डिजिटल टिकट डाउनलोड करें

इस प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों के लिए मनोरंजन और गतिविधियों की पेशकश करने वाला एक विशेष रूप से क्यूरेट किया गया फैन विलेज है। खो-खो विश्व कप 2025 के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर पूरा खेल शेड्यूल उपलब्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर