मां सरस्वती पर विवादित बयान को लेकर विधायक डॉ भारत भूषण सहित विभिन्न संगठनों ने की कड़ी निंदा
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
कठुआ 06 जनवरी (हि.स.)। मां सरस्वती पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कठुआ के विधायक डॉ भारत भूषण सहित विभिन्न संगठनों ने कड़ी निंदा की है और विवादित बयान देने वाले व्यक्ति को हर विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद बयान जारी करने की नसीहत दी है।
गौरतलब हो के बीते 3 जनवरी को पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जंयती पर श्रद्धांजलि समारोह के दौरान उपस्थित लोगों में से एक व्यक्ति ने मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दे दिया था जिसे लेकर कठुआ में विभिन्न संगठनों ने रोष व्यक्त किया था। और विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठुआ थाना में मामला दर्ज करवाया था। जिस पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया था जिसके बाद उक्त व्यक्ति को अग्रिम जमानत पर रिया किया गया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए कठुआ विधायक डाॅ भारत भूषण ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को भगवान सद्बुद्धि प्रदान करें जो लोग बिना सोचे समझे बिना जानकारी के इस तरह के विवादित बयान जारी कर क्षेत्र में आपसी भाईचारे को बिगड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले एक पहली महिला शिक्षिका थी जिन्होंने समाज में महिलाओं के कद को बढ़ाया और महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया था और वह एक समाज सुधारक थीं। लेकिन दूसरी तरफ मां सरस्वती जोकि अध्यिात्मिक है और उन पर इस प्रकार की टिप्पणी करने वाले नासमझ व्यक्ति ने जिस प्रकार बयान दिया है उसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने उक्त व्यक्ति को नसीहत देते हुए कहा कि पहले विषय पर पूरी जानकारी लें और उसके बाद ही मीडिया से रूबरू हों। इसी प्रकार सर्वधर्म सेवा समिति के सदस्य कार्तिक शर्मा और एडवोकेट सुशील गुप्ता ने विवादित बयान देने वाले व्यक्ति के प्रति रोष व्यक्त किया उन्होंने भी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और उन्होंने ऐसे लोगों को भविष्य में भी सोच समझ कर बयान देने के लिए नसीहत दी। उन्होंने कहा कि मुंह से निकले हुए शब्द वापस नहीं आते लेकिन अगर उन्होंने मां सरस्वती पर टिप्पणी की है तो उन्हें पूरे देश से विशेष तौर पर कठुआ के लोगों से क्षमा मांगनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी धर्म के देवी देवताओं पर कोई इस तरह की टिप्पणी न करें। जिससे क्षेत्र में आपसी भाईचारा खराब ना हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया