सीडीओ ने सिंगल विंडो पोर्टल की कार्यक्षमता व पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की 

देहरादून, 21 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला उद्योग मित्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के उद्योग मित्रों की उठाई गई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और उनके त्वरित समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। साथ ही सिंगल विंडो पोर्टल की कार्यक्षमता की समीक्षा, पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति और जनपद स्तरीय जिला नवाचार समिति के गठन पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और ठोस समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सुगमता और व्यवसायिक विकास के लिए समग्र व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।

औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा और समाधान

मोहब्बेवाला औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की शिकायतों पर पुलिस विभाग को नियमित अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। लांघा रोड औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे बाउंड्री, हाईमास्ट लाइट लगाने और पानी निकासी की समस्याओं को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग और नगर पंचायत सेलाकुई को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ईएसआई संबंधी शिकायतें

उद्योग मित्रों ने कर्मचारियों के ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) से जुड़े उपचार और सहयोग में आ रही समस्याओं को उठाया। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ईएसआई विभाग को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।

सड़कों की मरम्मत और स्थायी समाधान

औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में सड़कों की जर्जर स्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जब तक स्थायी मरम्मत का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक सड़कों की अस्थायी मरम्मत कर यातायात सुगम बनाया जाए।

सिंगल विंडो पोर्टल और पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा

सिंगल विंडो पोर्टल को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को इस योजना का समयबद्ध लाभ देने के लिए सभी आवेदनों का गहन परीक्षण और त्वरित स्वीकृति की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने का आह्वान

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर नियमित निरीक्षण करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य उद्यमियों को सहज और समर्थ वातावरण प्रदान करना है।

बैठक में उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजलि रावत, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर