GATARU MURDER CASE पुलिस ने सांबा जिले में सुबह तडके मारा छापा पुख्ता सूचना के आधार पर मारा गया छापा मिथुन को विक्की खौफ के दोस्त ने डाले थे पैसे वीपीएन का इस्तेमाल करते है गैंग के सदस्य
- editor i editor
- Feb 01, 2025

GATARU MURDER CASE गोविंद चौहान : जम्मू सुमित जंडियाल उर्फ गटारू हत्या मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने वीरवार को सांबा जिले में छापा मारा। पुलिस को कुछ लीड मिली थी। जिसके बाद सुबह तड़के उस इलाके में छापा मारा गया। लेकिन पुलिस को वहा पर कोई सफलता नहीं मिली है। जिसके बाद पुलिस की टीम वापस लौट आई। पुलिस को एक फोन नंबर मिला था। लेकिन जब मौके पर जांच की गई तो मामला कुछ और निकला। इसलिए पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई को नहीं बढ़ाया है। क्योंकि मौके पर ही साफ हो गया था कि उस नंबर का हत्या से कोई लेना देना नहीं है। जम्मू पुलिस कुछ संदिग्धों के फोन पर नजर रख रही थी। जब उनकी व्हाट्सएप गतिविधि और लोकेशन का पता चला तो पुलिस ने तेजी से सांबा जिले में छापा मारा था। लेकिन वहा पर ऐसा कुछ हाथ नहीं लगा जैसा पुलिस ने सोचा था।
दूसरी तरफ इस मामले की जांच के दौरान कुछ और बातों का पता चला है। जिसमें पुलिस को पता चला है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिथुन के खाते में पैसे विक्की खौफ के करीबी दोस्त ने डाले थे। जिससे बाद में कार को खरीदा गया था। उस दोस्त की पहचान भी हो चुकी है। इसके अलावा पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि यह लोग वीपीएन का इस्तेमाल करके बात करते है। पुलिस को इस मामले से जुड़ी कई बातों का पता चला है। जिसमें हथियार कहा से आए थे। इन तमाम बातों पर काम किया जा रहा है। लेकिन जांच जारी है इसलिए पुलिस की तरफ से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया जा रहा है। पुलिस को इस हत्या को करने के पीछे कारणों का पता लगा हुआ है। अब आरोपियों पर पुलिस का पूरा ध्यान है। बता दे कि खौफ गैंग और गटारू गैंग के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता चल रही है। झगड़ा तब बढ़ गया जब दोनों गैंगों ने एक दूसरे गैंग के सदस्यों पर हमला करना शुरू कर दिया था। रिंग रोड पर फायरिंग हुई। मामले में तेजी उस समय आई जब अक्षय की हत्या हुई थी। उसके बाद से दुश्मनी बढ़ गई थी। उसके बाद कठुआ मुठभेड के बाद मामला और खराब हो गया था। गटारू की हत्या करने के बाद खौफ गैंग की तरफ से एक पोस्ट डालकर साफ किया गया था कि शुन्नू की मौत का बदला लिया गया है।