पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने में कभी सफल नहीं होगा: डॉ. परनीश
- Neha Gupta
- Oct 29, 2024

जम्मू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रशिक्षण विभाग के संयोजक डॉ. परनीश महाजन ने हाल ही में अखनूर में नियंत्रण रेखा के पास सेना की एंबुलेंस पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
मंगलवार को यहां जारी एक बयान में डॉ. परनीश ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि वह आतंकवाद का निर्यात करके क्षेत्र को अस्थिर करने के अपने प्रयासों को रोके। उन्होंने कहा अखनूर में हुआ हमला जम्मू-कश्मीर में अराजकता और अशांति पैदा करने के पाकिस्तान के निरंतर प्रयासों का स्पष्ट संकेत है। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हमारे सुरक्षा बल ऐसे खतरों को विफल करने में सक्षम हैं। हम तैयार हैं और सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का दृढ़ और मजबूत जवाब दिया जाएगा।
डॉ. महाजन ने पाकिस्तान को आतंकी समूहों का समर्थन बंद करने की चेतावनी दी और कहा कि भारत ऐसी किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगा जो उसकी शांति और संप्रभुता को खतरा पहुंचाती हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा