इग्नू के सहायक निदेशक ने किया सत्रांत परीक्षा का औचक निरीक्षण

नैनीताल, 04 दिसंबर (हि.स.)। इग्नू यानी इंदिरा गांधी मुक्त विवि के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के सहायक निदेशक डॉ.राजीव कुमार ने बुधवार को डीएसबी परिसर नैनीताल केंद्र में चल रही परीक्षाओं के दौरान आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इग्नू के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया।

दो दिसंबर से शुरु सत्रांत परीक्षा नौ जनवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा में 917 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर इग्नू के डीएसबी समन्वयक प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, नंदा बल्लभ पालीवाल, मोहन बिष्ट, संतोष कुमार, सोनी आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर