पलवल: प्रदेश सरकार में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे: कृष्ण लाल पंवार
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

पलवल, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार काे गांव पृथला में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मलाएं डालकर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सम्मान रूप से प्रदेश भर में विकास कार्य करवा रही है। प्रदेश सरकार अंतोदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार गांवों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है और इसे लेकर तेजी से गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर पृथला के ग्रामीणों ने खेत खलियानों को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने तथा अन्य आस-पास के गांव के लोगों ने ग्राम विकास संबंधी मांग रखी, जिन्हें मंत्री पंवार ने पूरा करवाने के आश्वासन दिया। खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बीडीपीओ को गांव पृथला में दो बैंकेट हॉल बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ बीड़ीपीओ प्रवीण कुमार, सरपंच सतेंद्र कटारिया, समाजसेवी मांगेराम कटारिया, सूरज, पंचायती राज विभाग के उपमंडल अधिकारी पोप सिंह व अंकित सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग