केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उज्जैन पहुंचकर किया भगवान महाकाल का पूजन
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

उज्जैन,10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजन-अभिषेक किया। पूजन पुजारी संजय शर्मा, पुजारी राजेश शर्मा और आकाश पुजारी ने पूजन कराया। इस दौरान उनके साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का सम्मान स्मृति चिन्ह, शाल और प्रसाद देकर सम्मान किया गया।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार जिले के बदनावर से हेलीकाप्टर से उज्जैन पहुंचे। यहां हेलीपैड पर जन प्रतिनिधियो और अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, सतीश मालवीय व चिंतामन मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश धाकड़, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उज्जैन हेलिपैड पर उनका स्वागत किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर