हनुमत जयंती पर काशी विश्वनाथ धाम में समस्त हनुमत विग्रहों की विशेष आराधना

वाराणसी, 12 अप्रैल (हि.स.)। श्री हनुमत जयंती पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर स्थित समस्त हनुमत विग्रहों की विशेष श्रृंगार के बाद विधि विधान से मंत्रोंच्चार के बीच आराधना की गई।

इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधन में संचालित बेनीपुर स्थित श्री संकटहरण हनुमान मंदिर में उत्सव भी आयोजित हुआ। 'लाल देह लाली लसय, अरूधर लाल लंगूर, हनुमान चालीसा का पाठ चलता रहा। मंदिर न्यास के अनुसार महादेव के अंशावतार हनुमान जी सनातन मत के शैव—वैष्णव आराधना के समन्वय के प्रतीक देव हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर