अपहरण-मारपीट और रुपये हड़पने वाली गैंग का भंडाफोड़, दाे गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हडपने वाली गैंग में शामिल दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित इस गैंग के मुख्य आरोपिताें के सहयोगी है। यह आरोपित गैंग में शामिल एक महिला से दोस्ती करवा कर अपहरण-मारपीट और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाकर रुपये हड़पने की वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ कर गैंग के अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरण-मारपीट और रुपये हडपने वाली गैंग में शामिल आरोपित हेमंत मीना(19) निवासी ग्राम खोहरा-मकरोडा रैणी अलवर एवं सौरभ मीना (19) गोटा निवासी बेजूपाडा दौसा को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अरुण ने बताया कि 26 दिसंबर को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि उसकी तीन महीने पहले रवीना नाम की लडकी से दोस्ती हुई थी। 23 दिसंबर को आरोपित युवती जगतपुरा पुलिया के पास मिली और गाडी में बैठ कर साथ में घूमने गई। इस दौरान आरोपित युवती ने अपने साथियों को फोन कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तो पीड़ित ने युवती को वापस जगतपुरा पुलिया के पास वापस छोड दिया। इसके बाद पीड़ित किसी काम से सेवन नाइट होटल के पास गया था। वहां से वापस घर लौटते समय तीन बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और हथियार की नोक पर उसका अपहरण कर ले गए। आरोपिताें ने अपने साथ युवती रवीना से पीडित के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी। यही नहीं आरोपिताें ने पीड़िता के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया। आरोपिताें ने पीड़ित को डरा धमकाकर उसके घर फोन करवाया और उसकी पत्नी से 15 लाख तथा एक परिचित से 10 लाख रुपये की फिरौती लेने के बावजूद उसके खाते से भी 9 हजार 500 रुपये जबरन अपने खातों में ट्रांसफर कराने के बाद आरोपिताें ने उसे अलवर के पास छोड़कर फरार हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम का गठन कर तकनीकी सहायता की मदद से गैंग के दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस गैंग के अन्य आरोपिताें के बारे में गिरफ्तार आरोपिताें से पूछताछ करने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश