कौशाम्बी, 03 जनवरी (हि.स.)। पिपरी थाना क्षेत्र के पिपराहटा गांव के समीप बदमाशों ने बुलडोजर चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित के मुताबिक बाइक सवार बदमाशों ने हाथ में तमंचा व तलवार लिए हुए थे। जिसका उसने मोबाइल से वीडियो तैयार कर लिया। लूट की घटना को कारित कर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
पिपरी का उमरवल गांव निवासी विमलेश पुत्र सूबेदार सराय अकिल के नंदा का पूरा बालू घाट में बुलडोजर (जेसीबी) चलाता है। विमलेश के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे वह बुलडोजर का किराया 40 हजार रुपए लेकर मालिक को देने पिपराहटा गांव जा रहा था। गांव पहुंचने से पहले कुटी के नजदीक अज्ञात बाइक सवार लोगों ने उसकी बाइक से सामने अपनी बाइक लगा रोक लिया। बदमाश अपने हाथ में तमंचा, तलवार अन्य धारदार वस्तुएं लिए थे। बदमाशों ने उसकी तलाशी लेकर जेब में रखे 40 हजार रुपए छीन लिया। विरोध करने पर तलवार से काट देने की धमकी दी गई। बदमाशों के आगे वह बेबस हो गया। रुपए लेकर बदमाश अंधेरे में गुम हो गए।
जान बचा कर पीड़ित मालिक के पास पहुंचा। उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मालिक व पीड़ित शुक्रवार की सुबह थाना पुलिस के पास पहुंचे। थाना पुलिस को लूट की तहरीर व बदमाश की एक महज 8 सेकेंड की वीडियो सबूत के तौर पर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
थाना प्रभारी शिवचरन राम के मुताबिक, तहरीर के अनुसार घटना की जांच स्थानीय निरीक्षण के साथ शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के जरिए बदमाश की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार