शिल्पी फाउंडेशन के बैनर तले होगा गणगौर महोत्सव का आयोजन

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। शिल्पी फाउंडेशन हर साल की भांति इस वर्ष भी 29 मार्च को गणगौर महोत्सव का आयोजन करेंगा। होने वाले गणगौर महोत्सव को लेकर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को पोस्टर विमोचन किया। गणगौर महोत्सव में विशिष्ठ अतिथि जयपुर सांसद मंजू शर्मा होगी। विशेष अतिथि विधायक सिविल लाइंस गोपाल शर्मा होंगे। इसी के साथ जयपुर के कई ब्यूरोक्रेट्स एवं बिजनेस समुदाय के प्रतिष्ठित लोग भी इस महोत्सव में शामिल होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने शिल्पी फाउंडेशन के कार्यो की प्रशंसा करते कहा कि संस्था राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहीं है। संस्था की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि गणगौर महोत्सव राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है। इस बार महोत्सव में लगभग 5 सौ से अधिक महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में उपस्थित होगी।

महोत्सव में इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

गणगौर महोत्सव में सोलह सिंगार,मेहंदी,रैंप वॉक,गणगौर माता की सवारी प्रतियोगिता के साथ ,घूमर नृत्य के साथ ईशर ढूंढण चाली गणगौर, गोर-गोर गोमती जैसे सामूहिक गीतों का आयोजन होगा। इसी के साथ महिलाओं के लिए नखराली गणगौर,बेस्ट ड्रेस्ट,गुलाबी गणगौर,राजस्थानी गणगौर,बनी-ठनी जैसे विशेष कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर