पुलिस ने गैंगस्टर अभियुक्त की 85 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
फिरोजाबाद, 15 नवम्बर (हि.स.)। थाना एका पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैगस्टर एक्ट के अभियुक्त की 85 लाख से अधिक की अचल सम्पत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना एका पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंग के सदस्य संजीव कुमार उर्फ संजू यादव की 85 लाख 86 हजार 832 रूपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है। गैंगस्टर गैंग का सदस्य संजीव कुमार अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बलवा, हत्या एवं मारपीट तथा आपराधिक अभित्राष जैसे अपराध कारित करता है। इससे पूर्व भी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजू यादव की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 17 लाख 18 हजार 353 रूपये की अचल सम्पत्ति को पूर्व में कुर्क किया जा चुका है। गैंग के शातिर सदस्य संजीव कुमार उर्फ संजू यादव पर थाना जसराना पर करीब आधा दर्जन अभियोग दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर गैंग के शातिर सदस्य संजीव कुमार उर्फ संजू यादव द्वारा आपराधिक कृत्य कारित कर अवैध रूप से अर्जित कर सम्पत्ति को अपनी पत्नी श्रीमती पिंकी यादव के नाम क्रय किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़