गांव देहरी जुम्मन में खेतों पर जा रहे किसानों के सामने अचानक आया तेंदुआ

मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। थाना कांठ क्षेत्र के गांव देहरी जुम्मन में शनिवार सुबह अचानक ग्रामीणों के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। सूचना पर पहुंची

वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए दोपहर में गांव देहरी जुम्मन में पिंजरा लगा दिया है। ग्राम प्रधान नन्हे सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेंदुआ देहरी जुम्मन के आसपास दिखाई दे रहा था।

इसके अलावा पिछले करीब एक महीने से गांव बिचपुरी, सुंदरपुर चाऊपुरा, सीमला, मुख्त्यारपुर नवादा, चेतरामपुर आदि गांवों के आसपास भी तेंदुआ दिखाई दिया था। वनकर्मियों ने क्षेत्र में कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को सतर्क किया था। बीते दिनों कांठ के गांव महमूदपुर भगवानदास के पास खेतों पर जा रहे किसानों के सामने अचानक तेंदुआ आ गया था। वहां भी पिंजरा लगा दिया था जो खाली पड़ा रहा। इससे पहले तेंदुआ गांव रायपुर खुर्द के जंगल में दिखाई दिया था। कांठ और छजलैट में लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। आज सुबह गांव देहरी जुम्मन में अचानक ग्रामीणों के सामने अचानक तेंदुआ आ गया। जिससे किसानों में भय व्याप्त हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ एक गन्ने के खेत में चला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर