भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव स्थित काली मंदिर के पास गुरुवार सुबह सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार मछली विक्रेता मोहम्मद शकील (50) और एक ग्रामीण दिलीप यादव को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मछली विक्रेता की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद शकील को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दिलीप यादव को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
उधर घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत रंगरा थाना को दी, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस की देरी को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।
मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने गिरफ्त में ले लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



