28 घंटे बाद हटाया गैस टैंकर, एक किलाेमीटर दायरे की बिजली सप्लाई रही बंद
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/89b0a5fca95ae1ea2a3760db12995df6_525356527.jpg)
जोधपुर, 7 फरवरी (हि.स.)। फलोदी-देचू सडक़ मार्ग पर टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह पलटा करीब बीस टन एलपीजी से भरा टैंकर शुक्रवार को दोपहर में हटाया गया। तब तक वहां दहशतभरा माहौल रहा। सुरक्षा को देखते हुए करीब एक किलोमीटर के दायरे को खाली कराया गया था। साथ ही मार्ग को भी डायवर्ट कर दिया गया था। गनीमत रही कि टैंकर से गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ। गैस कंपनी की टीमें जोधपुर, बीकानेर और अजमेर से मौके पर पहुंची थी।
बता दें कि गैस टैंकर गुजरात से बीकानेर जा रहा था। जिसका वजन करीब 35 टन है। गुरुवार को मौके पर बुलाई गई क्रेन मशीन गैस से भरे टैंकर को उठा नहीं पा रही थी तो दो छोटी क्रेन बुलाई गई, उसमें भी सफल नहीं होने पर व अंधेरा हो जाने के कारण, ऑपरेशन सुबह तक के लिए टाल दिया गया। गैस कम्पनी की और से आई टीम द्वारा मौके पर टैंकर सीधा करने के दौरान बार-बार गैस टैंकर को चेक किया जा रहा था। टीम, पुलिस और प्रशासन ने दोपहर डेढ़ बजे टैंकर सीधा करने के लिए के बाद राहत की सांस ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार सुबह से ही रास्ते को डायवर्ट किया गया था जो दोपहर बाद तक जारी रहा। जिला कलक्टर हरजीलाल अटल व एसपी पूजा अवाना भी दोपहर 12.45 पर टोल नाका पर पहुंचे मौका निरीक्षण किया। हादसा कोलू पाबूजी टोल नाके पर हुआ था। घटना में टैंकर चालक विक्रम सिंह घायल हो गया, जिसे देचू अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक के नशे में होने की आशंका के चलते मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। लोहावट पुलिस थाने में निमराण निवासी अमर कुमार ने टैंकर ड्राइवर विक्रम सिंह पुत्र प्रेमसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसमें टैंकर ड्राइवर पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर टोल बूथ को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए है। मामले की जांच एएसआई शैतानाराम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश