गौ माता रक्षा आंदोलन 101वें दिन में प्रवेश, संघर्ष जारी रखने का संकल्प

गौ माता रक्षा आंदोलन 101वें दिन में प्रवेश, संघर्ष जारी रखने का संकल्प


जम्मू, 29 जनवरी । मूवमेंट कल्की द्वारा संचालित गौ माता रक्षा आंदोलन आज अपने 101वें दिन में प्रवेश कर गया। इस आंदोलन का नेतृत्व सुनीता कुंडल और उनकी मंडली ने किया, जिसमें मूवमेंट कल्की के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे। आंदोलनकारियों ने संकल्प लिया कि जब तक गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिल जाता और समाज को सत्य के मार्ग पर नहीं लाया जाता, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से गौ माता की सुरक्षा, संरक्षण बोर्ड की स्थापना और सख्त कानूनी प्रावधानों की मांग की।

आंदोलन के तहत आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया, जहां विभिन्न कलाकारों ने सनातन धर्म और गौ माता के महत्व पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। आंदोलनकारियों ने समाज के धर्मनिष्ठ नागरिकों और संगठनों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ठोस नीतियां लागू नहीं करती, तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर