गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षा पर मंथन

लखनऊ, 17 नवंबर (हि. स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधि गौ सेवा की अवध प्रांत की बैठक में गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षा को लेकर व्यापक चर्चा हुई। 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से लखनऊ के चार भागों सहित अवध प्रांत के समस्त जिलों में गौ विज्ञान सामान्य ज्ञान परीक्षा होगी। इस परीक्षा के अंतर्गत गौ सेवा के कार्यकर्ताओं की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी, ओएमआर सीट का वितरण, आगामी पुरस्कार वितरण कार्यक्रम और पुरस्कार राशि पर निर्णय पर विचार मंथन किया गया।

गौ विज्ञान परीक्षा को लेकर हुई बैठक के प्रथम सत्र में प्रांत संयोजक व प्रचारक सर्वजीत और सह प्रांत संयोजक वीरपाल ने विषय प्रवर्तन किया। इस बीच उन्हाेंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस दौरान अखिल भारतीय सह संयोजक और वरिष्ठ प्रचारक नवल कुमार भी पूरे समय उपस्थित रहे। बैठक में आशुतोष ने अतिथियों का परिचय कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर