पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले गौरव गौतम
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बुधवार को पलवल के विकास कार्यों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास मंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पलवल में मेट्रो प्रोजेक्ट सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में पलवल जिला देश के विकसित जिलो में शामिल होगा।
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल में लंबित मेट्रो प्रोजक्ट पर जल्द कार्य शुरू करवाने की बात रखी। इसके अलावा मेडीकल कॉलेज के निर्माण सहित जिला में करवाए जाने वाले अनेक विकास कार्य तेजी से करवाने की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वह पलवल सहित पूरे हरियाणा में तेजी से विकास कार्य करवाने के लिए प्रयासरत है। कई विकास कार्यों पर तेजी से काम चल भी रहा है और जो लंबित है उन्हें भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।
उन्होंने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार पर इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पलवल में सभी लंबित विकास कार्य करवाए जाएंगे। वहीं पलवल आने वाले समय में देश के विकसित जिलों शामिल होगा। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग