महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया लालगढ़ व बीकानेर स्टेशनों का दौरा
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

बीकानेर, 13 मार्च (हि.स.)। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदनराम देवडा के साथ बीकानेर रेल मंडल का दौरा किया। उन्हाेंने लालगढ़ स्टेशन पर 18.85 करोड़ की लागत से हो रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। यहां महाप्रबंधक ने सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म, टिकट खिड़की, स्टेशन मास्टर कक्ष, रिटायरिंग रूम आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
अमिताभ ने यात्रियों से भी यूपीआई कोड के माध्यम से पेमेंट करने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रत्येक टिकट खिड़की पर यूपीआई कोड बार लगा रखा है। यात्री इसी से ऑनलाइन पेमेंट कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
महा प्रबंधक ने लालगढ़ स्टेशन पर हरे-भरे पेड़ लगाने एवं साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा- निर्देश दिए।
उन्हाेंने अपने दौरे में लालगढ़ स्टेशन के पास नव विकसित फुटबॉल मैदान व हाई मास्ट तिरंगे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात गगनचुंबी तिरंगा हवा में लहरा उठा।
महाप्रबंधक ने अपने दौरे में बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रेल राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय व्यापारियों से अधिक माल लदान को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बीकानेर एवम आसपास के क्षेत्र से ग्वार, मूंग, मोठ, मूंगफली, क्ले आदि वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में निर्यात किया जाता है।
मीटिंग में बीकानेर व्यापार उद्याेग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने रेल नीतियों की प्रशंसा की।
इस दौरान रेलवे जीएम का एनडबल्यूआरईयू पदाधिकारियों एवं एससी एसटी के पदाधिकारी ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर में नवनिर्मित ई लर्निंग सह प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भी किया। इस ई लर्निंग सह प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से रेल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन को पारदर्शिता पूर्ण पूरा किया जा सकेगा।
अपने दौरे में जीएम ने बीकानेर स्टेशन पर 382 करोड रुपये की लागत से हो रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोनकोर्स हाल में स्टेशन के पुनर्विकास के लिए रखे मॉडल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अमृत भारत स्टोर योजना के निर्माण कार्य बाबत बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार एवं विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग ली जिसमें यात्रियों को स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने एवं यात्रियों की सुरक्षा आदि बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात महाप्रबंधक ने स्पोर्ट्स कॉपलेक्स का निरीक्षण किया एवं बताया कि खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं एवं शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाते हैं। सभी रेल कर्मियों को कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य को सही रखने हेतु खेलना चाहिए। महाप्रबंधक के अनुरोध करने पर
मंडल रेल प्रबंधक महोदय डॉ. आशीष कुमार ने भी बॉक्स क्रिकेट मैदान का उद्घाटन किया।
दौरे के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंध के भूपेश यादव सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव