
पानीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत शहर के पॉश एरिया सेक्टर 24 में सड़क पर टहल रही महिला की चेन झपट ली। बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से पता पूछने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में रजनी गुप्ता ने बताया कि वह सेक्टर 24 की रहने वाली है। सोमवार की शाम वह अपने घर के पास सड़क पर टहल रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए। जो उससे किसी का पता पूछने लगे। पता पूछने के बहाने उन बदमाशों ने अचानक उसके गले में पहनी सोने की चेन को झपटा मारकर तोड़ ली। इसके बाद बदमाश चेन छीनकर वहां से फरार हो गए। उसने बताया कि एक बदमाश ने भूरी व दूसरे ने सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी।
महिला ने बताया कि चेन झपटते ही बदमाश मौके से भाग निकले। वह भी शोर मचाती हुई उसका पीछा करने लगी। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हुए। कुछ लोगों ने भी बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज गति से दूसरी गलियों में से होते हुए आंखों से ओझल हो गए। पीड़िता ने जिसकी शिकायत थाना चांदनी बाग में दे दी गई है पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा