जम्मू-कश्मीर के राजौरी में विशालकाय अजगर पकड़ा गया
- Neha Gupta
- Sep 23, 2025

जम्मू, 23 सितंबर । वन्यजीव विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में लगभग 55 किलोग्राम वजनी एक अजगर पकड़ा।
वन्यजीव अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीमें नौशेरा तहसील के मानपुर गाँव पहुँचीं और वन क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया।
कुमार ने बताया कि साढ़े चार मीटर लंबे इस अजगर को घंटों चले अभियान के बाद पकड़ लिया गया। इसका वजन 50-55 किलोग्राम था।
अजगर ने एक सियार को मारकर निगल लिया था लेकिन बाद में उसे उल्टी कर दी। अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।



