शराब पिलाकर जमीन का एग्रीमेंट, तीन गिरफ्तार  

गोरखपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। गीडा इलाके के बाघागाड़ा में शराब पिलाकर पुश्तैनी जमीन का औने-पौने दाम पर एग्रीमेंट कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 12 दिन तक बंधक बनाकर जमीन बेचवाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

बाघागाड़ा निवासी जगदीश गौड़ के पास 15.5 डिसमिल पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि रामभवन निषाद ने अपने साथी हनुमान और शैलेश के साथ मिलकर जगदीश को शराब पिलाकर मात्र 10 हजार रुपये में जमीन का एग्रीमेंट करा लिया। जमीन की वास्तविक कीमत 10 लाख रुपये प्रति डिसमिल से अधिक है। आरोपितों ने जमीन बिकने पर 2 लाख रुपये देने का वादा किया था।

घरवालों ने दर्ज कराई शिकायत

17 दिसंबर को जगदीश के लापता होने पर उनके बेटे योगेंद्र गौड़ ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान घरवालों को पूरा मामला पता चला। बेटे ने मां के साथ एसपी नॉर्थ से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी।

तीन गिरफ्तार

गीडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामभवन, हनुमान और शैलेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर