फरीदाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बिजली निगम के डेढ़ लाख से अधिक डिफॉल्टर बिजली निगम का 490 करोड़ करोड़ रुपये दबाए बैठे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ताओं भी हैं जिनके कनेक्शन चालू हैं। इन पर 170.72 करोड़ रुपये बकाया चल रहे हैं। दूसरी श्रेणी में वह डिफॉल्टर हैं, जिनका लंबे समय से कनेक्शन कटा हुआ है। ऐसे डिफॉल्टर ने 320.11 करोड़ रुपये जमा कराने हैं। कई सरकारी विभागों पर बिजली निगम पर 22. 6 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। यह विभाग बीच-बीच में बकाया बिल जमा भी करवाते रहते हैं। जिले में ऐसे भी कई डिफॉल्टर हैं, जो बिल तो जमा नहीं करा रहे हैं, मगर अब बिजली चोरी करके बिजली निगम को चूना लगा रहे हैं। बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए अब बिजली निगम ने नए वर्ष में वसूली पर ध्यान देना शुरू किया है। साथ ही अब नए साल में ऐसे डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में लग गया है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल ने सभी कार्यकारी अभियंताओं से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार ग्रेटर फरीदाबाद में 61915 डिफाल्टर है, जिन पर 208.83 करोड़ बकाया है, इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में 34424 डिफाल्टरों पर 122.42 करोड़, बल्लभगढ़ में 48739 डिफाल्टरों पर 128.59 करोड़, एनआईटी में 14759 डिफाल्टरों पर 30.99 करोड़ यानी कुल 490.83 करोड़ बकाया है। बिजली निगम के रिकार्ड की बात करें तो चोरी बढऩे से लाइन लॉस की स्थिति भी नहीं सुधर पाई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लाइन लॉस बढ़ा है। लाइन लॉस के मामले में ग्रेफ की स्थिति ठीक नहीं है। एनआईटी में स्थिति ठीक है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल का कहना है कि सभी कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी डिवीजन में डिफाल्टर के कनेक्शन काटने की कार्रवाई को गति दें। यह अभियान शुरू भी हो गया है। ऐसे घरों, संस्थानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिन पर बहुत ज्यादा बकाया है और पिछले लंबे समय से बिल जमा नहीं कराया है। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान भी तेज किया जाए। सरकारी विभाग के मुुखिया को बकाया राशि जमा करवाने को पत्र लिखा गया है। अगर 15 दिन में सरकारी विभागों की ओर से बकाया बिल जमा नहीं कराया गया तो आगे कार्रवाई के मामले में उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा। लाइन लास की स्थिति में भी सुधार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर