ठाणे जिले में 10वीं कक्षा के परिणामों में लड़कियों ने मारी बाजी

मुंबई ,13 मई ( हि. स.) । महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा के नतीजे आज, 13 मई 2025 को घोषित किए गए हैं। प्राप्त परीक्षा परिणामों में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बाज़ी मारी है।ठाणे जिले का दसवीं कक्षा में कुल परिणाम 95.59प्रतिशत रहा है, जिसमें कुल 1 लाख 13 हजार 658 विद्यार्थियों में से 1 लाख 08 हजार 311 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें लड़कियों का परिणाम 96.69 प्रतिशत तथा लड़कों का परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों का औसत प्रदर्शन लड़कों से अधिक रहा।

उत्तीर्ण विद्यार्थियों में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से कुछ अधिक है, जो एक सकारात्मक बदलाव है। ठाणे जिला परिषद शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललिता दहीतुले ने कहा, इस वर्ष ठाणे जिले की लड़कियों ने सफलता प्राप्त करके अपनी शैक्षणिक प्रगति साबित की है। यह घुड़दौड़ निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।

ठाणे जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सफल छात्रों को बधाई दी है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने सभी सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, छात्रों ने निरंतरता, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह सफलता हासिल की है। मैं उन्हें तहे दिल से बधाई देता हूं। जिला परिषद शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर