जोधपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती डांगियावास स्थित बिसलपुर गांव में एक घर में चोरी हो गई। घर में केवल वृद्धा थी जोकि रात में सो रही थी। अज्ञात चोर घर से एक किलो चांदी के साथ दो तोला सोने के जेवर चुरा ले गया। सुबह चोरी का पता लगा। वहीं प्रतापनगर हुडको क्वार्टर- के . सेक्टर में बंद मकान से चोर पांच छह तोला सोना और एक लाख की नगदी चुरा ले गए। संबंधित थाना पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
डांगियावास पुलिस थाने के एएसआई कुशालराम ने बताया कि बिसलपुर में रहने वाले दिनेश दास पुत्र किशनदास वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गांव उसके एक मकान में मां अकेली सोती है। वह रात को अपनी ढाणी में चला गया था। सुबह उठने पर पता लगा कि उसके घर में केवल एक कमरें में चोर घुसा और वहां बक्सें में से सामान बाहर निकाल कर दो तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी के आइटम ले गया है। सुबह मां के जागने पर चोरी का पता लगा। एएसआई कुशाल राम ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है। चोर का पता लगाने का प्रयास जारी है।
इधर प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि बिजलीघर के पीछे जे.-36 निवासी नवजीत सिंह पुत्र हरिसिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके बड़े भाई अमरीक सिंह का एक मकान के. सेक्टर हुडको में आया है। वे हैदराबाद गए हुए है। रात्रि के समय में अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोडक़र वहां से 5-6 तोला सोने के जेवर, चांदी के आभूषण और एक लाख की नगदी चोरी कर ले गए। उनसे बात होने पर यह जानकारी दी गई। वे हैदराबाद से अभी नहीं आए है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश