गुडविल मिशन स्कूल अगले आदेश तक हुआ सील

रामगढ़, 8 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत गुडविल मिशन स्कूल को डीसी के आदेश के बाद बुधवार की शाम सील कर दिया गया है। डीसी चंदन कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के जरिये सरकारी आदेश की अवहेलना की गई थी जिसकी वजह से बच्चे स्कूल जा रहे थे। सड़क दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन के जरिये यह बड़ी कार्रवाई की गई है। विद्यालय को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दंडाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, अंचल अधिकारी गोला, बीडीओ गोल की उपस्थिति सील कर दिया गया है। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर