सीआईएसएफ जवान ने सूरत एयरपाेर्ट पर गाेली मारकर की खुदकुशी
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
सूरत, 04 जनवरी (हि.स.)। सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर ड्यूटी कर रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान किशन सिंह ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
सूरत हवाईअड्डे के बाथरूम में शनिवार दोपहर सीआईएसएफ के जवान ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान बाथरूम की ओर दौड़े, लेकिन बाथरूम का दरवाजा बंद था। दरवाजे के काफी प्रयास करने पर ना टूटने पर छत के जरिए किसी तरह बाथरूम में पहुंचकर दरवाजा खोला गया। अंदर जवान खून से लथपथ पड़ा था। उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले सीआईएसएफ में कार्यरत जवान किशन सिंह काे वर्ष 2022 में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर तैनात किया गया था। एक साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। शनिवार दोपहर वह अपने एक साथी जवान के साथ बातचीत कर रहा था। बताया गया कि वह उस समय सामान्य हालत में था। इसके थोड़ी देर बाद ही वह हवाईअड्डे के बाथरूम में गया, जहां सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। डूमस पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय