गोरखपुर को मिला नया स्वास्थ्य केंद्र, 'राज फिटनेस' व्यायामशाला का भव्य शुभारम्भ
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

गोरखपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में गोरखपुर को एक नई सौगात मिली है। रमवापुर, कुसम्ही बाजार स्थित राज फिटनेस (24 घंटे खुलने वाली स्त्री-पुरुषों की व्यायामशाला) का शुभारम्भ एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामप्रता विश्वकर्मा ने की, जबकि उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षाविद इंजी. आशुतोष मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर पत्रकार प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडेय की उपस्थिति रही।
उद्घाटन के दौरान आशुतोष मिश्र ने कहा, आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में व्यायाम न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। गोरखपुर में 'राज फिटनेस' जैसी आधुनिक और चौबीसों घंटे खुली व्यायामशाला का आरंभ निश्चय ही युवाओं और व्यस्त दिनचर्या वाले नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग नियमित रूप से व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बना सकेंगे।
इस अवसर पर सूरज विश्वकर्मा, मंगेश विश्वकर्मा एवं बृजेश विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत किया तथा व्यायामशाला में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'राज फिटनेस' में चौबीसों घंटे प्रशिक्षण की सुविधा है, जहां स्त्रियों और पुरुषों दोनों के लिए अलग-अलग अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई है। यहाँ व्यक्तिगत प्रशिक्षण, हृदयगति सुधारक व्यायाम, आहार विशेषज्ञ की सलाह, सुरक्षित ताले की सुविधा, महिला प्रशिक्षकों की देखरेख, स्वच्छ और वातानुकूलित वातावरण जैसी कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और स्वास्थ्य प्रेमियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गोरखपुर के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम बताया। 'राज फिटनेस' का उद्देश्य है – स्वस्थ शरीर, सशक्त समाज, और इसी संकल्प के साथ यह व्यायामशाला सभी नागरिकों को आमंत्रित करती है कि वे अपनी दिनचर्या में स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और एक नई ऊर्जा के साथ जीवन की शुरुआत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय