गोवंशीय पशु कमजोर मिलने पर बीडीओ को दें नोटिस : धर्मपाल सिंह

पशुपालन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर दिए निर्देश

मुरादाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार काे ऑनलाइन बैठक की। मंत्री ने बैठक में कहा कि गौशालाओं की जांच के दौरान गोवंशीय पशु कमजोर मिलने पर खंड विकास अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की हाेगी। ऐसा न करने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कंसल ने शुक्रवार को बताया कि पशुपालन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा है कि गोवंशीय पशु के चारे के लिए धनराशि प्रतिदिन 30 से बढ़कर 50 कर दी गई है, इसके बावजूद पशुओं के कमजोर होने की शिकायत लगातार मिल रही है। उन्होंने बताया कि जिले में

गौशालाओं का निरीक्षण कर गाेवंशाें की हालत देखी जाएगी। कमजोर गोवंश पशु मिलने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी किए जाएंगे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर