विकास के साथ जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जाए निदान : विधायक

बागपत, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने गुरुवार को बागपत में एक बैठक की, जिसमें जिले के विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क निर्माण, गन्ना भुगतान, जल संसाधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, खेल और अन्य क्षेत्रों की समीक्षा की गई। समिति ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विकास कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया।

बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति ,छपरौली विधायक डॉ. अजय कुमार ने की। इस दौरान 61 बिन्दुओं पर जनपद के विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क निर्माण, गन्ना भुगतान, जल संसाधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, खेल और अन्य क्षेत्रों की समीक्षा की गई। समिति ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और विकास कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया। इस दौरान विधानसभा सदस्यों में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, गुन्नौर विधायक राम खिलाड़ी यादव, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह की उपस्थिति रही।

बैठक के समापन पर समिति सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले को नंबर वन बनाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए और पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। इसके साथ ही, सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंच सके। इस दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर