स्वच्छ दिवाली थीम को बढ़ावा देने के लिए एक रैली निकाली
- Admin Admin
- Oct 25, 2024
जम्मू 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय डिग्री कॉलेज मरहीन की एनएसएस इकाई ने प्राचार्य डॉ. अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में शुक्रवार को पटाखे नहीं हरित और स्वच्छ दिवाली थीम को बढ़ावा देने के लिए एक रैली निकाली। इसका उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने को प्रोत्साहित करना और स्थानीय समुदायों में जागरूकता फैलाना था।
रैली को कॉलेज के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाई जिन्होंने उत्साही एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनसे अपने समुदायों में हरित और स्वच्छ दिवाली का संदेश आगे बढ़ाने का आग्रह किया। कॉलेज परिसर से शुरू होकर एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव तक जाने वाली रैली में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रास्ते में स्वयंसेवकों ने हरित और प्रदूषण मुक्त दिवाली को बढ़ावा देने वाले नारे लगाए और निवासियों को पटाखे नहीं जलाने के लाभों के बारे में शिक्षित किया।
रैली का समापन स्वयंसेवकों द्वारा अपने समुदायों में इस संदेश को फैलाने की शपथ लेने के साथ हुआ। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अरुण देव सिंह ने किया तथा संकाय सदस्यों डॉ. बलबिंदर सिंह, प्रो. अनूप शर्मा, प्रो. मनु सैनी, प्रो. दीक्षाए प्रो. नरेश, प्रो. सुमन, डॉ. मीनू शर्मा और अन्य ने रैली की सफलता में योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी