युवाओं व किशोरों को नशे से बचाने के लिए सरकार ने शुरू की राज्य कार्य योजना : नायब सैनी

मुख्यमंत्री बोले, चुनौेती बनकर उभर रही नशे की लत, समय रहते रोकथाम जरूरीजन जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति व पुनर्वास और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए ‘हॉक’ सॉफ्टवेयर व मोबाइल ऐप ‘प्रयास’ विकसितहिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि नशे की लत आज एक चुनौती बनकर उभर रही है। कई बार फैशन की खातिर या दोस्तों के उकसाने पर युवा नशे की लत का शिकार हो जाता है। नशीले पदार्थ केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी घातक होते हैं। नशे की वजह से छोटे अपराधों से लेकर हथियारों की तस्करी और पैसे के अवैध लेनदेन जैसे बड़े अपराध भी हो रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है। इसलिए हम सब को मिलकर नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को यहां से शुरू हुई साइक्लोत्थान रैली के शुभारंभ अवसर पर युवा वर्ग व अन्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं और किशोरों को नशे से बचाने के लिए सरकार ने राज्य कार्य योजना शुरू की है। इस योजना के तीन पहलू हैं। पहला जन जागरूकता अभियान, दूसरा नशा मुक्ति व पुनर्वास और तीसरा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई। राज्य सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया है। नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और भटके हुए युवाओं को उपचार और पुनर्वास करके उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नशा तस्करी में संलिप्त लोगों की संपत्तियों को अटैच करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अपराधियों, पीड़ितों और ड्रग से संबंधित सभी गतिविधियों का केंद्रीकृत राज्य डेटाबेस बनाने के लिए ‘हॉक’ सॉफ्टवेयर तथा मोबाइल ऐप ‘प्रयास’ विकसित किया गया है। इसके अलावा, बच्चों और युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए धाकड़ कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के स्तर पर भी शुरू किया गया है।इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हिसार से यह जो मुहिम की शुरुआत हुई है, ये प्रदेश में नशे के खिलाफ एक अलख जगाने का काम करेगी। इस साइक्लोथॉन में भागीदारी कर रहे युवा, बुजुर्ग और बेटियां प्रदेश के कोने-कोने में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में हरियाणा की पहचान धाकड़ है और यही पहचान हमें बरकरार रखनी है।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि युवाओं के सहयोग से हरियाणा से जड़मूल से नशा खत्म कर हम मजबूत हरियाणा बनाने में कामयाब होंगे। यह साइक्लोथॉन इस दिशा में एक प्रयास है जो युवाओं को नशे से बचाएगा। कार्यक्रम में जब मशहूर सिंगर आजाद सिंह खांडा, सुभाष फौजी, नवीन पूनिया, प्रदीप बूरा, पूजा हुड्डा, सुंदर सिंह सागर सहित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार पहुंचे तो माहौल जोश से लबरेज हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर