हिसार : गौ संवर्धन व पशुओं के रखरखाव पर ध्यान दे रही सरकार : रणबीर गंगवा
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
कैबिनेट मंत्री ने गांव पंघाल स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह में की शिरकतहिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन पर पूरा जोर दे रही है। गौशालाओं के विकास के लिए और इनमें पशुओं के रखरखाव के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है। ग्रामीण गाय के गोबर से बनने वाली वाली खाद पर आधारित खेती करें, ताकि कीटनाशकों के चल रहे अंधाधुंध इस्तेमाल पर रोक लग सके, साथ ही प्राचीन पद्धति के अनुसार हम सभी को ऑर्गेनिक अनाज प्राप्त हो सके।रणबीर गंगवा सोमवार को पंघाल गांव स्थित गौशाला के वार्षिक समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गौशाला के निर्माण कार्यों के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने आमजन की जन समस्याएं भी सुनी और उनके निपटारे बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थितजनों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार गौ-सेवा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में रखी जा रही सभी गायों की जानकारी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। सरकार द्वारा गायों के रजिस्ट्रेशन पर ही बजट उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी सरकार ने गौशालाओं के बजट को बढ़ाने का कार्य किया था और अब इसमें और भी बढोतरी की प्रक्रिया जारी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गायों की नस्ल सुधार के लिए अनेक प्रोत्साहन की योजनाएं चलाई गई है, इसी के तहत देसी नस्ल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध की दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही मांग के दृष्टिगत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, गौशाला प्रधान अश्वीन शर्मा, रणधीर सिंह धीरू, समाजसेवी रामकेश बंसल, शमशेर पंघाल, पूर्व सरपंच रामफल, विनोद गिल, रामकेश लोहान, मांगेराम पंघाल, बसाऊ राम पंघाल, ओमप्रकाश सिहाग, दीपक सहित आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर