जींद : गायक रामकेश जीवनपुरिया को कंडेला खाप ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

जींद, 29 मार्च (हि.स.)। कंडेला खाप ने शनिवार को गायक रामकेश जीवनपुरिया को सम्मानित किया। कंडेला खाप ने रामकेश जीवनपुरिया को पगड़ी पहनाकर दादा लखमीचंद की प्रतिमा भेंट करते हुए 11 हजार रुपये के साथ सम्मानित किया। गौरतलब है कि रामकेश जीवनपुरिया ने हरियाणवी संस्कृति पर कई सुपरहिट गाने दिए हैं। अच्छा और साफ-सुथरा गाने को लेकर रामकेश जीवनपुरिया का नाम हरियाणा के कलाकारों में अव्वल है।
2006 में हट जा ताऊ पाछे ने और 2015 में पहले आली हवा रही ना पहले आला बाणा जैसे गाने रामकेश जीवनपुरिया ने दिए हैं। कार्यक्रम में कंडेला खाप के प्रधान धर्मपाल कंडेला, सर्वजातीय खाप के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला, सरपंच अनूप, जयपाल शाहपुर समेत खाप के सभी गांवों से मौजिज लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रामकेश का गांव जीवनपुर कंडेला खाप के गांवों में आता है। इसलिए कंडेला खाप ने ये पहल शुरू की है ताकि और भी गायक साफ.सुथरा कंटेंट लेकर आएं। रामकेश जीवनपुरिया ने कहा कि वह सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।
सरकार का यह अच्छा फैसला है लेकिन एक ही सिंगर के गाने बैन करने की बजाय सभी गंदे गानों पर एक साथ कार्रवाई हो ताकि किसी कलाकार को दूसरे कलाकार पर आरोप लगाने का मौका ही नहीं मिले। गन कल्चर के गानों से समाज में कही ना कहीं गलत मैसेज आता है और समाज का आपसी भाईचारा भी खराब होता है। इसके अलावा गानों के लिए भी सेंसर बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। गानों को लेकर गाइडलाइन तय होए ताकि गाइडलाइन के परे जाकर गानें न बनें। रामकेश जीवनपुरिया ने कहा कि कलाकार भी अच्छे गाने गाना चाहते हैं लेकिन वह पब्लिक से अपील करते हैं कि वह भी अच्छे गानों को ही सुनना पसंद करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा