
सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र को प्रदेश
का सबसे बेहतरीन विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने विधानसभा सत्र में क्षेत्र की
समस्याओं और आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्रियों के सामने रखा है, जिससे
जल्द ही विकास कार्यों की सौगात मिलने की उम्मीद है।
मंगलवार को विधायक कादियान ने गढ़ी झंझारा, जफरपुर, भौरा,
खेड़ी गुर्जर, बिलंदपुर, अहीर माजरा, कैलाना और एमपी माजरा गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों
की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का भरोसा दिया। साथ ही विधानसभा चुनाव में जनता के
समर्थन के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक को लाइब्रेरी, व्यायामशाला,
सड़क निर्माण, चौपाल, इंडोर जिम, सरकारी स्कूल में नए कमरे, कम्युनिटी सेंटर, पार्क
और आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण जैसी मांगों से अवगत कराया। अहीर माजरा में ड्रेन नंबर
6 की सफाई न होने से गंदगी फैलने की शिकायत पर विधायक ने जल्द सफाई करवाने का आश्वासन
दिया।
विधायक ने बताया कि बंद पड़े बस अड्डे को आधुनिक रूप देने
के लिए परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव पास करवा लिया गया है। हाईवे पर स्थित
इस बस अड्डे को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और यहां एक कॉम्प्लेक्स बनाने की
योजना है, जिससे सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी। जल्द ही इसके निर्माण कार्य के लिए टेंडर
जारी होगा।
इस मौके पर पंचायती राज एसडीओ विपुल छौक्कर, जेई उमेश, पंचायत
सेक्रेटरी अनिल कादियान, सरपंच मंजीत कुमार, कर्मबीर उर्फ कर्मा, नरेंद्र यादव, मेहर
सिंह, कमल, रियासत अली, सुखबीर प्रजापति, राजेन्द्र बाबर, मौजी राम, जगदीश, रावत फौजी,
नफे सिंह, महिपाल शर्मा सरपंच, प्रेम, नीरज, सुमित, श्रीकांत, रमेश, जीत, दलबीर आदि
मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना